Saran Viral Video: सावन महीने की पहली सोमवारी को जहां एक ओर श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना में जुटे थे, वहीं दूसरी ओर सारण जिले के जनता बाजार स्थित श्रीढोढ़नाथ मंदिर में एक चौंकाने वाली घटना घट गई। दरअसल मंदिर में जलाभिषेक के लिए उमड़ी भीड़ उस समय हैरान हो गई, जब एक युवक ने सैकड़ों लोगों के सामने एक युवती की मांग में सिंदूर भर दिया और फिर उसे बाइक पर बैठाकर वहां से चला गया।
युवक ने अचानक भर दी युवती की मांग
जानकारी के अनुसार, मंदिर परिसर में अचानक एक युवक बाइक से पहुंचा और एक युवती की मांग में सिंदूर भर दिया। ये सब इतना तेजी से हुआ कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही दोनों वहां से निकल गए। बताया जा रहा है कि युवक और युवती पहले से एक-दूसरे को पसंद करते थे और उनके बीच प्रेम संबंध था।
महिला ने निभाई अहम भूमिका
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पूरी घटना में एक महिला की अहम भूमिका थी। उसने युवक और युवती पर शादी का दबाव बनाया और अपने बैग से सिंदूर निकाल कर युवक को दिया। महिला ने खुद को युवती की परिजन बताया। उसके कहने पर युवक ने युवती की मांग में सिंदूर भर दिया, जिसके बाद युवती बिना किसी विरोध के युवक के साथ चली गई।
पहले से थी शादी की योजना?
घटना को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह सब कुछ पहले से सुनियोजित तरीके से किया गया था। हालांकि, दोनों के घर-परिवार या गांव की जानकारी सामने नहीं आ सकी है और ना ही यह पता चल पाया है कि वे फिलहाल कहां हैं। मंदिर में मौजूद लोग इस अनोखी शादी को लेकर चर्चा में जुटे हुए हैं, वहीं इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- Bihar News: मां-बेटे ने मिलकर बेटी के प्रेमी का गला रेता, फिर…
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें