हमीरपुर. जिले के राठ कस्बा स्थित लीलावती मोहल्ले में एक व्यक्ति ने अवैध संबंध के शक में पत्नी को जिंदा जलाने के बाद ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों को मौत के घाट उतारने के बाद खुद को तमंचे से गोली मार आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान बचाने गया प्रधानाध्यापक झुलस गया.

मामले की जानकारी देते हुए मुस्करा थानाक्षेत्र के पहाड़ी भिटारी गांव निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बड़ा भाई ओमप्रकाश राजपूत उर्फ बरदानी (42) छह माह से परिवार सहित राठ के लीलावती नगर में अपने निर्माणाधीन मकान में रहता था. ओम प्रकाश को पत्नी अनुसुइया (40) के अवैध संबंध होने का शक था. इसको लेकर पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता था.

जितेंद्र ने बताया कि ओमप्रकाश ने तीन बार आत्महत्या का प्रयास भी किया था. आठ अक्तूबर को पत्नी ने ओमप्रकाश के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद वह अपने गांव जाकर रहने लगा. शनिवार रात 2.30 बजे ओम प्रकाश शहर स्थित अपने मकान की दीवार फांद कर अंदर पहुंचा और पत्नी को कमरे में बंद कर दिया.

यह भी पढ़ें: देवरिया नगर पालिका की बड़ी लापरवाही, बड़े पैमाने पसरे कूड़े के ढ़ेर में लगी आग के विकराल रूप लेने की आशंका!

ओम प्रकाश ने सिलिंडर खोलकर उसमें आग लगा दी, जिससे पत्नी की जलकर मौत हो गई. इसी दौरान आहट पाकर दूसरे कमरे में लेटा ससुर नंदकिशोर (60) मौके पर पहुंचा. आरोपी ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और गले में तमंचे से गोली मार हत्या कर दी. अपने पुत्र प्रिंस (10) का भी गला दबाकर मारने का प्रयास किया. इस दौरान बेटियां भिड़ गईं तो पुत्र को छोड़ दिया. इसके बाद तमंचे से सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वहीं, इस दौरान घर में मौजूद गांव निवासी प्रधानाध्यापक रतनलाल अहिरवार (55) आग बुझाने के प्रयास में झुलस गए.