अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में एक युवती से शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की एक युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। जिसके बाद दोनों में प्यार हो गया। इस दौरान दोनों के बीच कई बार संबंध बने। युवती ने उस पर शादी का दबाव डाला तो उसने इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। जिससे आहत पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
प्यार का वादा कर बनाता रहा संबंध
दरअसल, 35 वर्षीय युवती की डेढ़ साल पहले धनेंद्र नामक युवक से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दोस्ती हुई। धीरे-धीरे ये प्यार में तब्दील हो गई। प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का वादा कर लिया। इसी का फायदा उठाते हुए धर्मेंद्र युवती से जिस्मानी संबंध बना बैठा। एक बार नहीं बल्कि कई बार युवती से संबंध बनाए।
शादी का दबाव बनाने पर जान से मारने की दी धमकी
जब डेढ़ साल बाद युवती ने धर्मेंद्र के समाने शादी का रस्ता रखा तो आरोपी मुकर गया और धमकी देने लगा कि अगर उसने दबाव बनाया तो वह उसे मौत के घाट उतार देगा। इससे आहत पीड़िता ने मामले की शिकायत जिले के सोहागपुर पुलिस से की। पुलिस ने जीरो में मामला दर्ज कर केस डायरी कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। एडिशनल एसपी ने कहा कि आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि सोशल मीडिया का नादानी पूर्वक उपयोग करना बेहद खतरनाक साबित होता जा रहा है। साइबर विशेषज्ञों के बार-बार चेतावनी देने के बाद भी लोगों में समझ विकसित नहीं हो पा रही है। यही कारण है कि सोशल मीडिया जनित अपराधों की संख्या बढ़ते जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक