बलिया. हैवानियत की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने किशोरी से रेप किया. वहीं जब किशोरी गर्भवती हुई तो परिजनों को जानकारी हुई. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- गाय, गाली-गलौज और पेशाबकांडः युवक का प्रधान से विवाद, जूते में सुसू भरकर पिलाने का आरोप, जानिए फसाद की जड़

बता दें कि पूरा मामला मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां रहने वाली किशोरी के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने रेप 6 महीने पहले रेप किया था. किशोरी के परिजनों को मामले की जानकारी तब हुई जब गर्भवती हुई. जिसके बाद परिजनों ने लड़की से पूछताछ की तो उसने पड़ोसी गोलू राजभर (22) का नाम लिया. जिसके बाद पीड़िता के परिजन युवक के घर बात करने के लिए पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- हवस की भूख में हैवानियतः ससुर ने बहू के साथ बनाए अवैध संबंध, बेटे को भनक लगी तो कर दिया बड़ा कांड

वहीं जब किशोरी के घरवालों ने मामले की शिकायत युवक के परिजनों से की तो धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद किशोरी के परिजनों ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.