ललितपुर. आजकल अंधविश्वास चरम पर है. कई जगहों से हैरान कर देने वाले मामले लगातार समाने आ रहे हैं. यूपी के ललितपुर जिले में एक युवक भगवान शिव को खुश करने के लिए मंगलवर को शिव मंदिर गया. वह शीश चढ़ाने के लिए कटर से अपनी गर्दन रेत डाली. युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और चारों तरफ खून ही खून फैल गया. युवक को गंभीर हालत में परिजन जिला अस्पताल लेकर आए. जहां से चिकित्सकों ने घायल को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार कोतवाली सदर अंतर्गत ग्राम रघुनाथपुरा में रहने वाले दीपक पुत्र पलटू लाल कुशवाहा खेतीबाड़ी में परिजनों का हाथ बटाता है. मंगलवार को वह गांव के मंदिर गया. हाथ में कटर मशीन लेकर उन्होंने पास में बैठे ग्रामीणों से स्विच ऑन करने के लिए कहा. ग्रामीणों ने जब उसकी बात को अनसुना किया तब युवक ने मशीन को खुद चालू करके अपनी गर्दन के पिछले हिस्से को रेत दिया. यह देखकर आस पास बैठे लोगों के मुंह से चीख निकल गई. उन्होंने आनन-फानन में मशीन को बंद किया और युवक के परिजनों को इसकी जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें – खुद को हनुमान भक्त बताकर चमत्कार दिखाने पेड़ पर चढ़ा पुजारी, 30 फीट ऊपर से गिरा, हालत गंभीर, देखिए Video
ग्रामीणों की मदद से परिवार के लोग गंभीर रूप से घायल युवक को जिला चिकित्सालय लेकर आए. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया. युवक ने कॉपी में पत्र लिखकर रखा जिसमें बताया कि वह माता पिता और परिवार की सुख संपत्ति की खातिर अपना शीश शिव जी के चरणों में चढ़ा रहा है. परिजनों ने बताया कि उसकी शादी हो गई है परिवार में एक बेटा और एक बेटी है.
इसे भी पढ़ें – अंधविश्वास में लुटी आबरू : तंत्र क्रिया के लिए मरघट में गई महिला, तांत्रिक ने किया रेप
युवक के बड़े भाई देवराज ने बताया की दीपक अपना शीश चढ़ाने के लिए मंदिर गया था, जहां उसने इस घटना को अंजाम दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को तुरंत उठाया और उसे नजदीकी अस्पताल ले गए. डॉक्टरों का कहना है कि युवक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों के अनुसार औजार लगने की वजह से गर्दन काफी हद तक कट गई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक