कानपुर. एक युवक ने दहेज के लिए शादी से इनकार किया तो युवती ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. शादी तय होने के बाद तिलक बीती 2 अक्टूबर को हो चुका था. युवती द्वारा सुसाईड करने के बाद उसके घरवालों ने युवक व उसके परिजनों पर मुकदमा दर्ज कराया है.
मामला बिधनू थानाक्षेत्र के इनायतपुर का है. जहां के रहने वाले किसान छोटेलाल ने बताया कि उनकी बेटी 19 वर्षीय सोनम उर्फ काजल चार भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटी थी. सोनम की शादी कानपुर देहात के हरिराम का पुरवा, रनियां के रहने वाले बराती के बेटे दिलीप से तय हुई थी. शादी के कार्ड बंट चुके थे और पूरा परिवार शादी की तैयारियों में लगा हुआ था. 10 दिन पहले दिलीप ने बेटी को फोन कर दो लाख रुपए नकद और डेढ़ तोले की सोने की चैन मांगी थी. इस बात को लेकर दोनों में अनबन हो गई.
इसे भी पढ़ें – दहेज में मिली कार को टेस्ट ड्राइव कर रहा था दूल्हा, 5 रिश्तेदारों को रौंदा, बुआ की मौत
छोटेलाल ने बताया कि उन्होनें इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई तो दिलीप ने शादी से इनकार कर दिया. बीती शुक्रवार को सोनम ने दिलीप को फिर से फोन किया और कहा कि शादी नहीं की तो वह जान दे देगी. इस पर दिलीप ने कहा कि जो करना है कर लो, वह शादी नहीं करेगा. इसके बाद वो परिवार के लोगों के साथ दिलीप के घर पहुंचे तो भी उसने शादी से इनकार कर दिया. इससे आहत होकर सोनम ने रविवार देर शाम पंखे के कुंडे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक