फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सोमवार को एक असफल प्रेम-प्रसंग को लेकर एक युवक ने खुद को गोली मार ली. युवक ने अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ा है जो असफल प्रेम-संबंध की ओर इशारा करता है.

कटरा में किराए के कमरे में रहने वाले कृष्ण कुमार सिंह (24) ने खुद को गोली से उड़ा लिया. मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला. जिससे पता चला कि प्रेमिका के गम में उसने उसने यह वारदात की. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. कृष्ण कुमार पुत्र जितेंद्र कुमार मूल रूप से फतेहपुर के देवरार का रहने वाला है. वह कटरा में मनमोहन पार्क चौराहे के पास किराये के कमरे में रहता था. वह एक्सरसाइज उपकरणों की मरम्मत का काम करता था. रविवार भोर में तीन बजे के करीब अचानक उसके कमरे से गोली चलने आवाज आई. 

बिस्तर पर मृत पड़ा मिला युवक

मकान मालिक व आसपास के लोग पहुंचे तो दरवाजा भीतर से बंद मिला. खिड़की से भीतर झांककर देखा गया तो वह बिस्तर पर मृत पड़ा मिला. बगल में ही तमंचा पड़ा हुआ था. सूचना मिली तो कर्नलगंज पुलिस पहुंची और फिर दरवाजे की सिटकनी तोड़कर कमरे में दाखिल हुई. जांच पड़ताल के दौरान मौके से ही सुसाइड नोट मिला. जिससे यह बात सामने आई कि उसने प्रेम संबंध में दुखी होकर खुदकुशी की.

इसे भी पढ़ें – रामलीला देखने गया था पूरा परिवार, युवती प्रेमी को बुलाकर घर में कर रही थी रासलीला, कमरे से आवाज सुनकर चाचा को लगी भनक, फिर…

सुसाइड नोट में लिखा- मैं आपके बिना नहीं जी सकता

सुसाइड नोट में युवक ने अपनी प्रेमिका का नाम लिखा है. साथ ही लिखा है कि ‘मैंने आपसे बहुत प्यार किया, लेकिन आपने मेरे साथ खेल खेला. एक दिन आपको बहुत पछतावा होगा.’ यह भी लिखा कि ‘पहले मुझको सबसे अलग किया और फिर खुद भी दूर चली गई. मैं आपके बिना नहीं जी सकता. मुझे माफ करना.’ 

इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक