Arrah News: बिहार के आरा में एक युवक ने अपने ही 3 दोस्तों को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. दरअसल उसके दोस्तों ने आरोपी से उसकी बहन का नंबर मांग था, जिससे गुस्साए युवक ने तीनों को चाकू मार दिया. घटना के बाद मौके से भाग रहे युवक को स्थानीय ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी भी जमकर पिटाई कर दी. पूरा मामला जिले के गीधा थाना क्षेत्र के सोनघट्टा गांव की है.

पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवकों व आरोपी युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने चाकू से जख्मी एक युवक व आरोपी युवक को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जबकि चाकू से अन्य जख्मी दो युवकों का इलाज कोईलवर पीएचसी में कराया जा रहा है.

जख्मियों की पहचान गीधा थाना क्षेत्र के सोंघट्टा गांव निवासी रिंजु राय का 21 वर्षीय पुत्र विकाश कुमार, ललन राय का 30 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार एवं 40 वर्षीय दोस्त सुभाष राय शामिल है, जबकि जख्मी आरोपी भी उसी गांव के निवासी काशी पांडेय का 25 वर्षीय पुत्र व पांडेय है.

बहन का नंबर नहीं देने पर मारपीट

घटना को लेकर आरोपी डब्लू पांडेय ने बताया कि, सभी दोस्त हैं और मंगलवार की शाम का गांव में ही स्थित बगीचे में बैठकर खा-पी रहे थे. उसी दौरान उन तीनों ने उससे उसकी बहन का मोबाइल नंबर मांगा, जब उसने नंबर देने से मना किया तो उन लोगों ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद वे लोग उसका पैंट-शर्ट खोलने लगे और कहने लगे कि यह अपनी बहन का नंबर नहीं दे रहा है. इसे बिना कपड़ा का घर भेजो. इसके बाद वो किसी तरह वहां से भागकर अपने घर पहुंचा.

छानबीन में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मामले में गीधा थानाध्यक्ष उमूस सलमा ने बताया कि आरोपी युवक का इलाज पुलिस अभिरक्षा में कराया जा रहा है और मामले की जांच की जारी है. जांच के बाद ही मामला क्लियर हो पाएगा.

ये भी पढ़ें- सुबह-सुबह टहलने निकले थे लोग, पोल पर युवक का लटकता शव देख उड़े होश, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका