तेलंगाना. आज के समय में युवाओं की अचानक अटैक आने से मौत हो जा रही है. इन घटनाओं से हर कोई अचम्भित है. ऐसा ही एक ताजा मामला तेलंगाना से सामने आया है. जहां शादी समारोह में डांस करते वक्त एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जिसके बाद शादी के जश्न में गमगीन माहौल हो गया.
जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के निर्मल जिले के पारडी गांव में एक शादी समारोह में नाचते वक्त 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के मूल निवासी मुत्यम रिश्तेदार की शादी के रिसेप्शन में जश्न के मूड में एक लोकप्रिय गाने पर डांस कर रहा था. इसी दौरान वह डांस करते समय अचानक गिर पड़ा और बेहोश हो गया. जिसके बाद मेहमानों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक को कार्डियक अरेस्ट आया था, जिससे उसकी मौत हो गई.
बता दें कि ऐसी पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों से अचानक अटैक आने से युवकों की मौत हुई है. एक घटना सामने आई थी जहां जिम करते समय एक युवक की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें-
- Ludhiana Nagar Nigam Chunav: में ‘आप’ की 5 गारंटी, अमन अरोड़ा बोले- बुडा दरिया की होगी सफाई…
- ‘कानून राज’ में न्याय के लिए भटक रहीं बेटियां! शिकायत कर थक गई पीड़िता, सोती रही पुलिस, आखिर में मौत को लगा लिया गले
- Rajasthan News: चाय बेचने वाले पति को छोड़ प्रेमी संग भागी पत्नी, बोली- “सिर्फ प्यार मांगा था”
- नवमीं कक्षा की नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्याः छेड़छाड़ से परेशान होकर उठाया आत्मघाती कदम, जहर खाकर दे दी जान
- मुंहमांगी कीमत और जिस्मफरोशी का धंधा: अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल में धड़ल्ले से चल रहा देह व्यापार का खेल, कहीं होटल संचालकों को राजनितिक-प्रशासनिक संरक्षण तो नहीं?