तेलंगाना. आज के समय में युवाओं की अचानक अटैक आने से मौत हो जा रही है. इन घटनाओं से हर कोई अचम्भित है. ऐसा ही एक ताजा मामला तेलंगाना से सामने आया है. जहां शादी समारोह में डांस करते वक्त एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जिसके बाद शादी के जश्न में गमगीन माहौल हो गया.

जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के निर्मल जिले के पारडी गांव में एक शादी समारोह में नाचते वक्त 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के मूल निवासी मुत्यम रिश्तेदार की शादी के रिसेप्शन में जश्न के मूड में एक लोकप्रिय गाने पर डांस कर रहा था. इसी दौरान वह डांस करते समय अचानक गिर पड़ा और बेहोश हो गया. जिसके बाद मेहमानों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक को कार्डियक अरेस्ट आया था, जिससे उसकी मौत हो गई.
बता दें कि ऐसी पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों से अचानक अटैक आने से युवकों की मौत हुई है. एक घटना सामने आई थी जहां जिम करते समय एक युवक की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें-
- नवरात्रि पर अनोखी भक्ति: मां बगलामुखी को भेंट किया आधा किलो सोने का मुकुट, मनोकामना पूरी होने पर किया अर्पित
- बेतिया में हाईटेक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 12 अपराधी गिरफ्तार, चोरी की 118 बैटरी, ट्रक और पिकअप बरामद
- ‘दुनिया में सिर्फ मुस्लिम और क्रिश्चियन, एक भी हिंदू राष्ट्र नहीं’, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू क्रांति अभियान का लोगों ने किया समर्थन, कही ये बात
- KKR vs SRH, IPL 2025 : हैदराबाद की सबसे बड़ी हार, कोलकाता ने अपने घर में 80 रनों से हराया, वरुण और वैभव ने लिए 3-3 विकेट
- मरे हुए मरीज का डॉक्टर कर रहा था इलाज, परिजनों ने किया जमकर हंगामा, बोले- हमे उससे मिलने भी नहीं दिया