तेलंगाना. आज के समय में युवाओं की अचानक अटैक आने से मौत हो जा रही है. इन घटनाओं से हर कोई अचम्भित है. ऐसा ही एक ताजा मामला तेलंगाना से सामने आया है. जहां शादी समारोह में डांस करते वक्त एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जिसके बाद शादी के जश्न में गमगीन माहौल हो गया.
जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के निर्मल जिले के पारडी गांव में एक शादी समारोह में नाचते वक्त 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के मूल निवासी मुत्यम रिश्तेदार की शादी के रिसेप्शन में जश्न के मूड में एक लोकप्रिय गाने पर डांस कर रहा था. इसी दौरान वह डांस करते समय अचानक गिर पड़ा और बेहोश हो गया. जिसके बाद मेहमानों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक को कार्डियक अरेस्ट आया था, जिससे उसकी मौत हो गई.
बता दें कि ऐसी पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों से अचानक अटैक आने से युवकों की मौत हुई है. एक घटना सामने आई थी जहां जिम करते समय एक युवक की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें-
- UP RO-ARO and PCS Pre Exam Date: भर्ती परीक्षा की नई तारीख आई सामने, इस दिन होगा एग्जाम
- MP DSP POSTING: 11 नवनियुक्त उप पुलिस अधीक्षकों की पदस्थापना, जानिए किन्हें मिली कहां की जिम्मेदारी
- कांग्रेसी पार्षद ने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर की युवक की हत्या, फिर खुद थाने पहुंचकर किया सरेंडर, मचा हड़कंप
- हवाई सेवा पर हाईकोर्ट में सुनवाई : कोर्ट ने बिलासपुर एयरपोर्ट के 4C लाइसेंस और नाइट लैंडिंग का पूछा स्टेटस, सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दिया ये जवाब…
- होटल से गायब हुआ दंपति का पालतू डॉग, थाने पहुंचा मामला, ढूंढने वालों को मिलेंगे इतने रुपए