मनोज यादव, कोरबा। कोरबा जिले में एक हाथी ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया है. जिसके चलते दोनों तरफ यात्री बस समेत अन्य वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं हाथी के पास जा रहे एक बाइक सवार ने उसे छेड़ दिया. जिसके बाद हाथी ने बाइक पर हमला करने की कोशिश की तो युवक बाइक छोड़कर भाग गया और हाथी ने पटक-पटक कर बाइक को तोड़ दिया. हाथी का रौद्र रूप देखकर सभी लोग डर गए और हंगामा मच गया.
जानकारी के अनुसार, यह घटना कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज के कापा नावापारा गांव की है. आज सुबह जंगल के रास्ते से आ रहे तीन हाथी रोड पार कर रहे थे. तभी लोगों ने हाथियों को देख हल्ला मचाना शुरू कर दिया. तभी तीन हाथियों में से एक हाथी सड़क पर ठहर गया और उसने उत्पात मचाया. इस दौरान के बाइक सवार अपनी जान जोखिम में डालकर हाथी के पास पहुंच गया. इस बीच जैसे ही हाथी ने चिंघाड़ा तो बाइक सवार डर गया और बाइक से गिर गया. बाइक के गिरते ही गुस्से में हाथी तेजी से आया तो युवक ने भागकर अपनी जान बचाई और हाथी ने बाइक को पटक-पटक कर तोड़ दिया. सड़क पर हाथी के उत्पात से दोनों तरफ वाहनों की लगी लंबी कतार लग गई. हाथी के उत्पात की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर उसे जंगल की ओर खदेड़ा. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.
कटघोरा डीएफओ ने बताया कि तीन हाथी सड़क पार कर रहे थे. इस दौरान लोगों के द्वारा उत्पात मचाया गया. जहां एक हाथी सड़क पर आ गया और उसने उत्पात मचाना शुरू कर दिया. वन विभाग के द्वारा रेस्क्यू कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक