लुधियाना. जम्मू के ग्रेटर कैलाश का रहने वाला तुषार ठाकुर 19 मई को एसएसबी का इंटरव्यू देने जम्मू से अहमदाबाद जा रहा था. ट्रेन में टॉयलेट के पास तीन युवक सिगरेट पी रहे थे. तुषार ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो तीनों ने उसे उठाकर चलती ट्रेन से फेंक दिया. उसकी रीढ़ ही हड्डी टूट गई है.
फिलहाल, तुषार डीएमसी लुधियाना के आईसीयू में भर्ती है. डॉक्टरों का कहना है कि तुषार जिंदगी भर चल फिर नहीं सकेगा. तुषार ने थोड़ा होश में आने के बाद जीआरपी को ईमेल के जरिये पूरी घटना की जानकारी दी. एसएचओ जीआरपी थाना जतिंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. अस्पताल में भर्ती तुषार के पिता वीरेंद्र सिंह ने कहा कि तुषार सेना में अफसर बनना चाहता था, लेकिन बदमाशों ने उसे वेंटिलेटर पर पहुंचा दिया.
ईमेल में लिखा-आरोपी सामने आए तो पहचान लूंगा
अस्पताल में भर्ती तुषार ने जीआरपी को ईमेल लिखा- ट्रेन में टॉयलेट के पास खड़े होकर तीन युवक सिगरेट पी रहे थे. मैंने उनको ऐसा करने से मना किया और टॉयलेट में चला गया. जैसे ही बाहर निकला, उन्होंने मुझे उठाकर चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया. अगर मैं उन लोगों को देखूंगां तो पहचान लूंगा.
- अयोध्या में दिखेगा अद्भुत नजाराः रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ की तैयारियां पूरी, चप्पे-चप्पे पर फोर्स और CCTV से होगी निगरानी
- इंदौर में पार्षदों के विवाद ने पकड़ा तूल: यादव समाज का आरोप- ‘मूल सरनेम की जगह यादव का इस्तेमाल कर रहे जीतू’, CM डॉ. मोहन को लिखा पत्र
- CM डॉ मोहन यादव कल बड़वानी को देंगे 2600 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, सिंचाई परियोजना का करेंगे भूमिपूजन
- जेल नहीं जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप: हश मनी केश में मिली बड़ी राहत, सभी मामलों में बिना शर्त हुए रिहा
- फोर्टिफाइड चावल के अवैध भंडारण मामले में बड़ी कार्रवाई, तीन दुकानें सील, 310 क्विंटल चावल से लदा ट्रक जब्त