दिनेश शर्मा, सागर। सागर रेलवे स्टेशन (Sagar railway station) पर लगी लिफ्ट में अचानक खराबी होने से एक युवक फंस गया। करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद भोपाल से आए इंजीनियरों ने सकुशल बाहर निकाला। युवक का हेल्थ चेकअप के बाद उसे घर भेज दिया गया है। जीआरपी ने स्थानीय मैकेनिकों को बुलाया, लेकिन युवक को लिफ्ट से बाहर नहीं निकाल पाए। जिसके बाद इसकी सूचना भोपाल के इंजीनियरों को दी गई।जो 170 किलोमीटर की दूरी तय कर करीब 3 घंटे में सागर पहुंचे। इसके बाद युवक को बाहर निकाला।

इसे भी पढ़ेः एक अपराधी की प्रेम कहानीः मिलन में दीवार बने प्रेमिका के पिता और भाई की हत्या करने साथी के साथ निकला सिरफिरा आशिक, फिर कहानी में आया ट्विस्ट और पहुंच गया हवालात, पढ़िए पूरी खबर

सागर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर लगी लिफ्ट में अचानक खराबी आने से एक युवक फंस गया। युवक रात करीब 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लिफ्ट में युवक फंसा रहा। युवक ने लिफ्ट के अंदर से ही डायल हंड्रेड को सूचना दी। जिसके बाद स्टेशन प्रबंधन और जीआरपी पुलिस रात में ही लिफ्ट के पास पहुंच गई। लिफ्ट और युवक की जान इस दौरान अधर में लटकी ही।

इसे भी पढ़ेः आफताब सर! मुझे मारना चाहते हैंः बैरागढ़ युवक सुसाइड मामले में आया नया ट्विस्ट, मरने से पहले युवक ने फेसबुक पोस्ट कर चिरायु अस्पताल के फॉर्मेसी विभाग के एचओडी पर लगाए थे गंभीर आरोप

स्टेशन प्रबंधन और जीआरपी ने स्थानीय मैकेनिकों को बुलाया, लेकिन युवक को लिफ्ट से बाहर नहीं निकाल पाए। जिसके बाद इसकी सूचना भोपाल के इंजीनियरों को दी गई।जो 170 किलोमीटर की दूरी तय कर करीब 3 घंटे में सागर पहुंचे और लिफ्ट में सुधार कर युवक को सकुशल बाहर निकाला।

इसे भी पढ़ेः ये लापरवाही नहीं, अपराध हैः सयाजी होटल में सीएम के आदेश की उड़ी धज्जियां, नए साल की पार्टी में पहुंचे हजारों युवा, ना हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और न ही किसी ने पहन रखी थी मास्क

युवक छतरपुर के पास एक गांव का रहने वाला है। करीब 11 बजे रेलवे स्टेशन पर संपर्क क्रांति ट्रेन से दिल्ली जाने सागर पहुंचा था। लिफ्ट में अटक गया। युवक का मेडिकल चेकअप कराने के बाद उसे घर भेज दिया गया। इस पूरे मामले में जीआरपी थाना प्रभारी अनिल झा ने बताया छतरपुर जिले का रहने वाला सत्यम आदिवासी है। उसको दिल्ली जाना था। संपर्क क्रांति से रात में 11 बजे जाने के लिए लिफ्ट से नीचे उतर रहा था। इसी दौरान फंस गया। हंड्रेड डायल को फोन किया और बताया कि फंस गया हूं। कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी। स्टाफ को लेकर लिफ्ट के पास पहुंचे। कंपनी के इंजीनियर सुबह 5 बजे आए और युवक को सकुशल बाहर निकाला स्वास्थ्य परीक्षण के बाद घर भेज दिया।

इसे भी पढ़ेः ‘महाकाल’ में नए साल का जश्नः नाइट कर्फ्यू के कारण बगैर भक्तों के हुई भस्मारती, पुजारियों ने की नव वर्ष मंगल कामना, घर बैठे कीजिए दर्शन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus