चंकी बाजपेयी, इंदौर। मौत कब किसे आ जाए यह कोई नहीं कह सकता है। बीते कुछ समय से कई ऐसे दृश्य सामने आए हैं जिसमें कोई नाचते हुए गश खाकर गिरा तो फिर कभी नहीं उठा। तो कहीं पर एक्सरसाइज करते वक्त किसी की मौत हो गई। इन घटनाओं के बाद इंदौर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक युवक अपना इलाज करवाने रिक्शा चलाकर अस्पताल पहुंचा। डॉक्टर उसका इलाज कर रहे थे। इसी दौरान उसे हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई। यह सारी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई है।
दरअसल परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में सोनू मतकर नाम के युवक को अचानक घबराहट की शिकायत हुई। जिसके बाद उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया था। मृतक अस्पताल में खुद ऑटो रिक्शा चला कर पहुंचा था। एक अन्य युवक उसे लेकर डॉक्टर के केबिन में पहुंचा था। इसी दौरान उसे हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई।
इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें देखा जा रहा है कि डॉक्टर सोनू का इलाज कर रहे थे। इस दौरान वह बहुत परेशान और तकलीफ में दिख रहा था। तभी अचानक उसकी गर्दन गिर गई। उसे उठाने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं उठा। कुछ देर बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राथमिक तौर पर कार्डियक अरेस्ट होने की बात सामने आ रही है। अधिकारियों कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक