अजय सूर्यवंशी, जशपुर. जिले में दिनदहाड़े घर में घुसकर चाकूबाजी करने का मामला सामने आया है. जहां पानी पीने के बहाने से हमलावर ने दरवाजा खुलवाया. दरवाजा खुलते ही चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घायल युवक को अम्बिकापुर रेफर किया गया है. वहीं ग्रामीणों ने पकड़कर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है.
बता दें कि, पूरा मामला बगीचा नगर पंचायत के झांपीदहरा का है. जहां पुरानी रंजिश के चलते धनेश्वर यादव के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. आरोपियों ने पानी पीने के बहाने पूरी वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार, घटना को अंजाम देने एक युवक और युवती आए थे.
हालांकि, घटना के बाद आरोपी को ग्रामीणों ने धर दबोचा और मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया है. हमलावर अंबिकापुर का बताया जा रहा है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें