Bihar Crime: बिहार के नवादा जिले से अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां चिकन चिली को लेकर दो गुटों में जमकर विवाद देखने को मिला। घटना कल सोमवार रात की है। पूरा मामला रजौली थाना क्षेत्र के घसियाडी गांव का है।

चिकन चिली खाने के दौरान हुए विवाद में एक युवक को बदमाशों ने चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया, जिसकी पहचान राजेश मांझी के रुप में हुई है। घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। राजेश मांझी का गंभीर हालत में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। मारपीट के दौरान एक और युवक के घायल होने की सूचना है, जिसकी पहचान अमरकांत कुमार के रुप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात राजेश मांझी और उसके दोस्त गोपाल कुमार सहित तीन युवक घसियाडी गांव में चिकन चिली खा रहे थे। इसी दौरान 3-4 की संख्या में कुछ लोग वहां पहुंचे गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान उनका चिकन चिली खा रहे युवकों से विवाद शुरू कर दिया। शुरू में मामूली लग रहा विवाद जल्द ही मारपीट में बदल गया। इस दौरान बदमाशों ने राजेश मांझी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

बदमाशों ने युवक के जांघ और हाथ पर चाकू से हमला किया। इस हमले में वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया। घायल राजेश मांझी के दोस्त ने बताया कि, वे दुकान से चिकन चिली खरीदकर लाए थे और खा रहे थे, तभी एक व्यक्ति ने आकर गाली-गलौज की और फिर चला गया। थोड़ी देर बाद वह वापस आया और अचानक मारपीट करने लगा।

दोस्त के अनुसार, हमलावरों ने अचानक चाकू निकालकर राजेश मांझी पर हमला कर दिया, जिससे वे कुछ समझ नहीं पाए। मारपीट में 5-6 लोग शामिल थे और घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: राजधानी पटना में सुबह-सुबह गोलीबारी से हड़कंप, बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां