Bihar Crime: बिहार में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. मधुबनी जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. हैरानी वाली बात यह है कि युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया गया है. आंखें फोड़ दी गई हैं. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पूरी घटना मधुबनी के हरलाखी थानाक्षेत्र के फुलहर गांव की है, जो कल सोमवार रात की बताई जा रही है.

होली मनाने घर आया था युवक

मृतक की पहचान गांव के ही शनिचर मुखिया के बेटे धनवीर मुखिया के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से युवक के पैंट, बेल्ट और मोबाइल का बैक कवर बरामद किया है. वहीं, मामले की जांच में जुट गई है. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. परिजनों के अनुसार युवक नागालैंड में मजदूरी का काम करता था. होली मनाने के लिए अपने घर आया था.

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

परिजनों ने इस बात की आशंका जताई है कि गांव में युवक का किसी से झगड़ा हुआ था. हो सकता है उन्हीं लोगों ने घटना को अंजाम दिया हो. फिलहाल, पुलिस की टीम मामले की हर एंगल से जांच में जुटी है. बेनीपट्टी एसडीपीओ निशिकान्त भारती दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं. मौके पर डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: जमीन विवाद में महिला पर किया फरसा से हमला, हालत गंभीर