Bihar Crime: बिहार में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां आज सोमवार को अपराधियों ने 18 वर्षीय युवक की चापड़ (धारदार हथियार) से मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस दौरान मृतक का एक साथी भी घायल हो गया।
मृतक युवक की पहचान बिट्टू कुमार (18) के रूप में हुई है, जो पटना सिटी के हिरानंद शाह गली का रहने वाला था। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में वह अपने दोस्त राकेश कुमार के साथ घर से शहीद भगत सिंह चौक की ओर जाने के लिए निकला था। अभी वह घर से निकला ही था कि मोड़ पर पहले घात लगाए कुछ बदमाशों ने उसे घेर लिया।
अपराधियों ने पहले दोनों के साथ मारपीट शुरू की और फिर अचानक धारदार हथियार (चापड़) से बिट्टू पर हमला कर दिया। बदमाशों ने बिट्टू के शरीर पर एक के बाद एक करके कई वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं जमीन पर गिर पड़ा। इस दौरान जब उसके दोस्त राकेश ने उसे बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उसे भी जख्मी कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
युवक की चीख-पुकार सुनकर परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को घायल अवस्था में लेकर इलाज के लिए गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बिट्टू को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल राकेश का गंभीर हालत में इलाज जारी है। बिट्टू के मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर लोगों से घटना की जानकारी ली। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर कौन थे और क्या बिट्टू की उनसे पहले से कोई दुश्मनी थी। इसके साथ ही पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


