Murder in South Express: हैदराबाद से दिल्ली (Hyderabad To Delhi) जाने वाली दक्षिण एक्सप्रेस में हत्या की दर्दनाक घटना सामने आई है. ट्रेन में सफर कर रहे युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी. चार युवकों ने मोबाइल चोरी के शक में लात-घूसों से पीट-पीट कर उसे मार डाला. पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. जीआरपी (GRP) ने नागपुर (Nagpur) रेलवे स्टेशन में युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार सुबह 9.15 बजे नागपुर रेल्वे स्टेशन की है. मृतक शशांक रामसिंह राज दिल्ली जा रही दक्षिण एक्सप्रेस (12721) की जनरल बोगी में सफर कर रहा था. इसी दौरान 4 युवकों ने मोबाइल चोरी के आरोप में उसे पीटने लगते है. ट्रेन में मौजूद अन्य यात्री पिटाई के दौरान तमाशबीन बने रहे है. आरोपियों ने युवक को बड़ी बेरहमी से इतना पीटा की ट्रेन की बोगी में ही उसकी तड़प-तड़प कर जान चली गई .
बता दें कि बीते साल अक्टूबर में नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-7 पर ट्रेन के इंतजार में सो रहे यात्रियों पर सुबह करीब 3.15 बजे अचानक एक सिरफिरे ने हमला कर दिया था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. मृतकों में से एक तमिलनाडु का रहने वाला था.
इसके अलावा घायल यात्रियों में से एक नागपुर, जबकि दूसरा मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला था. घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी जयराम केवट को गिरफ्तार कर लिया, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार था.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक