सोहराब आलम, मोतिहारी। नगर थाना क्षेत्र के बेलवानवा मोहल्ले में 22 वर्षीय युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान पताही थाना क्षेत्र के रतनसार गांव निवासी विजय साह का पुत्र रमाकांत के रूप में हुई है। हत्या का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने शव को नगर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस क्लब के पास एक पुराने भवन से बरामद किया।

चिकन पार्टी के बहान बुलाकर हत्या

मृतक के चचेरे भाई 16 वर्षीय सुभग ने 10 अक्टूबर को रमाकांत को “चिकन पार्टी” के बहाने मोतिहारी बुलाया था। रमाकांत दो दिन तक घर नहीं लौटा, जिसके बाद परिजनों को शक हुआ। परिजनों ने सुभग और उसके साथी चंदन को नेपाल से पकड़कर लाया और घर में बंद कर पूछताछ की। इसकी सूचना मिलने पर पताही थानाध्यक्ष बबन कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर भीड़ द्वारा होने वाली संभावित “मॉब लिंचिंग” की घटना को टाल दिया। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची और पूछताछ शुरू की।

आरोपियों का कबूलनामा

पूछताछ में सुभग ने बताया कि, उसके दोस्त चंदन ने फोन कर रमाकांत को मोतिहारी बुलाया था। रमाकांत को लेकर वह मोतिहारी के शांति पूरी इलाके में चंदन के डेरा पर पहुंचा, जहां पहले से राजू नामक युवक मौजूद था। रात को सभी ने साथ में खाना खाया। खाना खाने के बाद चंदन ने उसे को छत पर भेज दिया, जब वह छत पर पहुंचा तब तक रमाकांत की हत्या कर दी गई थी।

सुभग के अनुसार, राजू ने तवे से रमाकांत के सिर पर वार किया और फिर तकिये से उसका मुंह दबाकर जान ले ली। इसके बाद गमछे से चेहरा बांधकर शव को बाइक से एक किलोमीटर दूर पुलिस क्लब के पास ले जाकर फेंक दिया और जलाने का प्रयास भी किया। हत्या के बाद तीनों आरोपी नेपाल भाग गए थे।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी चंदन और सुभग को लेकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, जहां से कई आपत्तिजनक सामान भी मिले। पुलिस के अनुसार, चंदन ने पूछताछ में हत्या की वजह “पैसे का लालच” बताया। हालांकि, पुलिस यह भी मान रही है कि केवल बाइक या पैसों के लिए इतनी निर्मम हत्या संभव नहीं है।

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

शव बरामद होने के बाद सदर डीएसपी दिलीप कुमार और पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। अधिकारियों ने कहा कि हत्या के पीछे और गहरी वजह हो सकती है, जिसकी जांच की जा रही है। इधर मृतक रमाकांत के परिजन आक्रोशित हैं और “खून के बदले खून” की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक हत्या के असली कारण और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वे शांत नहीं बैठेंगे।

ये भी पढ़ें- 5 दिनों तक बहू के कमरे में छिपा रहा बॉयफ्रेंड, सास-ससुर ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, हंगामा बढ़ा तो पंचायत ने दोनों की करा दी शादी