हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां सरेराह एक युवक की हत्या कर दी। आरोपी ने चाकू से युवक पर एक के बाद एक तबाड़तोड़ वार किये। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है। यह पूरी घटना परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

इंदौर के परदेशीपुरा इलाके के खटके बाली गली में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे एक हत्या की वारदात हुई। जिसके सीसीटीवी भी सामने आए है। जिसमें सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक व्यक्ति को बदमाश ने चाकू से बार-बार गोदकर हत्या कर दी। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। मृतक की पहचान विनोद राठौर के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः इंदौर युगपुरुष धाम आश्रम की मान्यता रद्द, 10 बच्चों की मौत के बाद प्रशासन ने उठाया कदम

सरेराह हुई इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि आरोपी बीच सड़क पर चाकू से लगातार हमला कर रहा है। वहीं आसपास से लोग गुजर रहे है, लेकिन कोई भी बचाने की कोशिश नहीं करता है। आरोपी ने विनोद की हत्या किस लिये और क्यों कि इसका कारण फिलहाल अज्ञात है।

ये भी पढ़ें: देह व्यापार के दलदल की खौफनाक दास्तां: पसंद की शादी पर बेटी-दामाद का बहिष्कार, मुर्गे की गर्दन उड़ाकर की तांत्रिक क्रिया, बोले- ऐसे ही तड़पेंगे…

घटना की सूचना मिलते ही परदेशीपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस के मुताबिक, विनोद पर हमलावर ने कई बार चाकू से हमला किया और उसके बाद मौके से फरार हो गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, हालांकि जानकारी मिली है कि मृतक विनोद राठौर शराब पीने का आदी था। परदेशीपुरा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m