उत्तर प्रदेश के झांसी के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सत्यम कॉलोनी, बड़ागांव गेट के बाहर सोमवार को दिनदहाड़े एक युवक पर चाकू से हमला किए जाने की घटना सामने आई।

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

मृतक की पहचान सत्यम कॉलोनी निवासी उमेश साहू के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने प्रकरण में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि घटना की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H