अलीगढ़. सासनी गेट से गणेश प्रतिमा लेकर राजघाट जा रहे युवक की छेरत से पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. सोमवार की दोपहर हुई इस दुर्घटना के समय युवक प्रतिमा के साथ डीसीएम मेटाडोर में सवार था, जिससे गिरकर वह किसी अन्य वाहन की चपेट में आकर जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि डीजे की आवाज की वजह से युवक की चीख-पुकार सुनाई नहीं दी. आनन फानन में उसे दीनदयाल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार सासनी गेट के मोहल्ला लड़िया निवासी 20 वर्षीय अजय माहौर पुत्र भवानी सिंह माहौर मूर्ति ढलाई का काम करता है. अजय चार भाई बहन थे. मोहल्ले में गणेश स्थापना की गई. वहां हर दिन पूजा अर्चना होती रही. सोमवार को गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए सभी लोग मेटाडोर से राजघाट जा रहे थे. मेटाडोर में डीजे साउंड भी था. दोपहर दो बजे के आसपास छेरत के पास पहुंचे. तभी अजय अचानक मेटाडोर से गिरकर किसी वाहन की चपेट में आ गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक वह जख्मी हो गया.

इसे भी पढ़ें – रात में गणेश पंडाल से दर्शन कर लौट रही थी लड़की, रास्ते में बदमाशों ने किया गैंगरेप, दो गिरफ्तार, तीन फरार

आनन फानन उसे दीनदयाल अस्पताल लाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस सूचना पर परिजन पहुंच गए और परिवार में कोहराम मच गया. बताया गया कि नवंबर में उसकी शादी होनी थी. दिल्ली में रिश्ता तय हुआ था. परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थीं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक