Chhapra Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो बिहार के छपरा का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक जिसकी हालही में शादी हुई थी, वह अपनी नई नवेली दुल्हन के लिए मोबाइल खरीदने बाजार गया था. इसी दौरान उसकी प्रेमिका भी मोबाइल के दुकान पर पहुंच जाती है और कहासुनी के बाद भरे बाजार युवक की जमकर पिटाई कर देती है. दुल्हे की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

खुद को बता रही युवक की पत्नी

जानकारी के अनुसार, दूल्हा अपनी शादी के बाद अपनी पत्नी को उपहार देने के लिए मोबाइल खरीदने दुकान पर गया था. तभी एक युवती वहां पहुंची और उसे अपना पति बताते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी. वायरल वीडियो में, युवती दूल्हे का कॉलर पकड़कर उससे मोबाइल दुकान पर आने का कारण पूछती है. जब दूल्हे ने बताया कि, वह अपनी पत्नी के लिए मोबाइल खरीदने आया है, तो युवती ने उसे पीटना शुरू कर दिया. कथित प्रेमिका खुद को युवक की पत्नी बता रही है. हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

तिलक समारोह के दौरान भी किया था हंगामा

बताया जा रहा है कि यह युवती कुछ दिन पहले दूल्हे के तिलक समारोह में भी पहुंची थी और खुद को उसकी पत्नी बताते हुए हंगामा किया था. उस समय भी उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उस समय दूल्हे के परिजनों ने युवती को समझा-बुझाकर वहां से भगा दिया था और तिलक समारोह और शादी संपन्न हुई थी. लेकिन, जब दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन के लिए मोबाइल खरीदने गया, तो युवती फिर से आ गई और उसे धोखेबाज कहते हुए उसकी पिटाई कर दी. फिलहाल घटना का वीडियो वायरल है, जिसपर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: अर्धनग्न अवस्था में मिला विवाहिता का शव, इलाके में फैली सनसनी