सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में शादी में शामिल होने आए युवक पर चाकूबाजी हो गई। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं 2 अन्य पर भी हमला हुआ है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। जिसके बाद खाकी पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं।  

चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात जीआरपी थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई है। दरअसल, रतलाम में एक शादी समारोह में शामिल होने नीमच से एक युवक आया हुआ था। जिस पर सिरफिरे ने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावर ने मौके पर मौजूद दो अन्य लोगों पर भी चाकू से वार किया, हालांकि वे बाल-बाल बच गए। 

जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया समेत स्टेशन रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और GRP को घटनाक्रम की जानकारी दी। हालांकि घायल शख्स को उसके साथियों ने अस्पताल पहुंचाया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर आरोपी चाकूबाजी करते दिखाई दे रहा है।

घायल सादिक ने बताया कि वह नीमच से ट्रेन द्वारा रतलाम शादी समारोह में शामिल होने आया था। स्टेशन से बाहर निकलकर शादी समारोह में जा रहा था। तभी पीछे से अचानक उस पर चाकू से हमला हो गया। हमले के बाद वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी कुछ देर बाद दोबारा उसी स्थान पर लौटा और अन्य लोगों पर भी चाकू से वार करता हुआ बेखौफ अंदाज में वहां से निकल गया ओर तब भी जीआरपी पुलिस सोती रही। गनीमत रही कि इस दूसरे हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि इस वारदात ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जीआरपी पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H