कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह से रंगदारी मांगने वाले अपराधी को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थाना में लिखित शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी और धमकी दिए गए फोन को ट्रैस करते हुए घटना के मुख्य आरोपी संजय यादव को आजमगढ़ से गिरफ्तार कर पटना ले आई है।
युवक ने मांगी थी 30 लाख की रंगदारी
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार 24 वर्षीय संजय यादव बेरोजगार युवक है। लगभग तीन महीने पहले मुंबई से यूपी अपने घर वापस आया था। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार संजय यादव ने ही फोन पर अंडर वर्ल्ड डॉन लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर 30 लाख की रंगदारी की मांग की थी।
वहीं, रंगदारी नहीं देने पर बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सिंह को 24 घंटे में अंजाम भुगतने का मैसेज किया था। फिलहाल इस मामले में गिरफ्तार संजय यादव से पुलिस की पूछताछ जारी है।
ये भी पढ़ें- पूर्व डिप्टी सीएम का भाई और उसकी पत्नी फरार…घर की होगी कुर्की, तेजस्वी ने उठाई थी आवाज, जानें पूरा मामला?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें