नवागढ़. नवागढ़ नगर पंचायत द्वारा बस स्टैंड से महामाया मंदिर तक गौरव पथ निर्माण कार्य के लिए डेढ़ माह पूर्व संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने भूमिपूजन किया था. तब लगा की शीघ्र ही निर्माण शुरू होगा. समय के साथ मार्ग में बढ़ते जा रही समस्या से आहत युवक संतोष कुमार सांडे ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय नवागढ़ में लिखित आवेदन देकर कहा,  मैं 2023 में विधानसभा चुनाव लडूंगा, मेरे विधायक बनते तक कार्य रोककर रखा जाए.


भरोसे का आवेदन
संतोष सांडे से जब पूछा गया कि, इस आवेदन से क्या होगा. जिस पर उन्होंने कहा कि, वर्ष 2018 से कार्य स्वीकृति है, दो बार टेंडर हो चुका है. भाजपा शासन काल में स्टीमेट बना, कांग्रेस को सत्ता मिली. तब नगर के लोगों को लगा की काम होगा. अब  इस सरकार का कार्यकाल पूरा होने वाला है. गौरव पथ निर्माण में कोई रुचि नहीं ले रहे है. मैं चुनाव की तैयारी में गांव-गांव  जनता से रूबरू हो रहा हूं. मेरी इच्छा है जो भी कार्य पांच साल से पेंडिंग है वह मेरे द्वारा शुरू हो, इसी उम्मीद में यह आवेदन दिया हूं, यह भरोसे का आवेदन है.

इसे भी पढ़ें-