Bihar Crime: बिहार के जमुई जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां सोमवार की देर शाम 14 साल की एक नाबालिग युवती ने मां की डांट से आहत होकर खुदकुशी कर ली। युवती ने मां की सांडी के सहारे छत में लगे एंगल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पूरा मामला लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरला गांव का है। नाबालिग की मौत से पूरे परिवार में मातम पसर गया।
मृतका के पिता रविंद्र कुमार ने बताया कि घटना के समय वे एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुंगेर अपने भगनी के घर गए हुए थे। उन्होंने बताया कि, सोमवार शाम उन्होंने घर पर फोन किया तो परिजनों ने बेटी की मौत की सूचना दी, जिसके बाद वे बदहवास हालत में तुरंत घर लौटे।
पिता ने बताया कि उनकी बेटी सोमवार को बिना बताये लक्ष्मीपुर चली गई थी, जबकि उस दिन न तो स्कूल था और न ही ट्यूशन। इस बात को लेकर घर लौटने पर उसकी मां ने उसे डांट दिया था। उन्होंने बताया कि, उनकी बेटी इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा देने वाली थी।
परिजनों के अनुसार, रोज की तरह सोमवार शाम युवती की मां दीपक जलाने गई, लेकिन उसने पाया कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। कई बार खटखटाने और आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। परिवार को लगा कि बेटी नाराज होकर सो गई है, इसलिए दरवाजा नहीं खोल रही। घर वालों को इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि उनकी मासूम बेटी इतना बड़ा और कठोर कदम उठा लेगी।
घर में भोजन बना लेकिन किसी ने भोजन नहीं किया, क्योंकि सबको लगा कि वह गुस्सा होकर बैठी है और मनाने पर मान जाएगी। लेकिन बाद में जब उनका शक गहराया तो उन्होंने दरवाजा तोड़ने का निर्णय लिया। दरवाजा तोड़कर परिजनों ने जैसे ही अंदर प्रवेश किया गया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। 14 वर्षीय बच्ची फंदे से झूल रही थी। कमरे का दृश्य देखकर परिवार में चीख-पुकार मच गई। घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण घर के बाहर जमा हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही आज मंगलवार की सुबह लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या मान रही है, लेकिन सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: पटना में ईंट-पत्थर से कूचकर महिला की हत्या, पति के दोस्तों ने उतारा मौत के घाट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

