अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शहडोल के दर्शिला चौकी के खाड़ा गांव में खेत के खलिहान में घास-पुआल के ढेर के अंदर से 25 वर्षीय महिला का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ है।

शहडोल में 25 साल की युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। अज्ञात शख्स ने हत्या कर भूसे के ढेर के बीच छिपा दिया था। मृतिका का नाम संगीता था जो माखन प्रजापति नाम के शख्स के साथ लगभग 5 सालों से लिव इन में रहती थी।

पूरी घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के दर्शिला चौकी के खाड़ा गांव की है। बताया जा रहा है कि माखन सिंह गुजरात में मजदूरी करता था। जहां से साल 2020 मेंवह उसे अपने साथ लेकर आया था। तभी से दोनों साथ रहते थे।

जांच में सामने आया है कि मृतिका की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई। जिसके बाद खेत में रखी घास के नीचे दबा दया गया होगा। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को सील कर जांच शुरू की। वहीं FSL टीम को भी बुलाकर सबूत जुटाए गए।

पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी। संगीता और माखन के लिव-इन रिलेशनशिप को भी पुलिस ने अपनी जांच का हिस्सा बनाया है।

चौकी प्रभारी राजकुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सबूत मिलने पर पूरी कहानी सामने आ जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H