सोहराब आलम, मोतिहारी। जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने शादी का झांसा देकर चिकित्सक पर 5 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद छोड़ने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता का आरोप है कि पांच साल तक रिलेशनशिप में रहने के दौरान डॉक्टर ने उसे नेपाल सहित अन्य जगहों पर रखा है। इस दौरान 8 महीने पहले दोनों ने हरसिद्धि के क्लिनिक में शादी भी कर लिया और अब उसे रखने से इंकार कर रहा है। पीड़िता के मुताबिक 5 साल पहले हरसिद्धि बाजार स्थित डॉ नीरज कुमार के यहां उसकी बहन का ऑपरेशन हुआ था। इसी दौरान वहां आने-जाने के दौरान डॉ नीरज से उसका संपर्क बढ़ा और दोनों एक दूसरे को पंसद करने लगे।
आरोप है कि इस दौरान डॉक्टर, जो दूधही का रहने वाला है, शादी का झांसा देकर युवती के साथ वह रिलेशनशिप में रहने लगा। इस दौरान दोनों कई जगहों पर एक साथ रहे। 8 महीने पहले डॉ नीरज ने अपने क्लिनिक रौशन हॉस्पिटल में उससे शादी भी कर ली। शादी के बाद भी दोनों कई जगह एक साथ रहे। साथ रहने और घूमने फिरने के बाद डॉक्टर ने एक दिन युवती को छपवा लाकर छोड़ दिया, जब वह डॉक्टर को बुलाने और उसे साथ चलने को कहा तो, डॉ नीरज और उसके परिवार वाले युवती से 10 लाख रुपए और एक गाड़ी की डिमांड कर रहे हैं।
गाड़ी और पैसा नहीं देने पर डॉक्टर का परिवार युवती को साथ रखने से इंकार कर रहा है। युवती ने डॉक्टर और उसके परिजनों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। आरोप है कि डॉक्टर दूसरी शादी करने के प्रयास में भी है। फिलहाल पुलिस ने युवती की शिकायत दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- डीएसपी के फ्लैट में काम करने वाली महिला की मौत, मौके पर फैला खून, जांच में जुटी पुलिस
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


