Bihar Crime: बिहार के रोहतास जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। यह घटना उस समय घटी, जब पीड़िता बीते शुक्रवार की रात शौच के लिए अफने घर से बाहर गई हुई थी। इस दौरान आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और इस घिनौने घटना को अंजाम दिया। पूरा मामला शिवसागर थाना क्षेत्र का है।

काफी देर तक पीड़िता घर नहीं लौटी तो परिवार वालों को उसकी चिंता सताने लगी, जब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो वह अंधेरे में रोते हुए व्याकुल अवस्था में मिली। इस दौरान युवती काफी डरी और सहमी हुई थी। इसके बाद परिवार वालों को उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। वहीं, पीड़िता के बयान के आधार पर परिवार और स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को पहले ही पकड़ लिया था।

मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी उत्तराखंड के रहने वाले हैं, जो पेशे से हार्वेस्टर ऑपरेटर हैं। घटना को लेकर शिवसागर थाना प्रभारी ने बताया कि, उत्तराखंड से कुल पांच हार्वेस्टर ऑपरेटर काम के गांव में आए हुए थे, उनमें से ही दो ने इस घटना को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है। वहीं, पांचों ऑपरेटर को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई।

उधर दूसरी ओर पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल कराने के साथ उसका बयान भी दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से इलाके के लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोग आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- रोहतास में भूमि विवाद बना रणक्षेत्र, दिनदहाड़े फायरिंग का वीडियो वायरल, युवक की मौत से तनाव