कानपुर. बिल्हौर के नानामऊ गांव में शनिवार रात रोटी बनाने को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की ईंट से कूचकर कत्ल कर दिया. इसके बाद शव को रस्सी से बांधकर 50 मीटर तक घसीटते हुए गंगा तक ले गया. फिर बीच धारा में ले जाकर शव फेंक दिया. रविवार सुबह तीसरे भाई ने घर में खून देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने घटना का खुलासा किया.

जानकारी के अनुसार गांव का कौशल उर्फ भूरा अपने बड़े भाई अविवाहित कल्लू (35) के साथ रहता था. कौशल की पत्नी रक्षाबंधन पर मायके गई थी. शनिवार रात कौशल व कल्लू ने शराब पी. कौशल ने कल्लू से रोटी बनाने को कहा तो कल्लू ने मना कर दिया. इसपर दोनों के बीच गाली गलौज व मारपीट होने लगी. गुस्साए कौशल ने कल्लू के सिर पर ईंट से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया. फिर शव के हाथ में रस्सी बांधकर घर के पीछे के रास्ते से करीब 50 मीटर घसीटते हुए गंगा तक ले गया. यहां शव को नाव में रखकर गंगा की बीच धार में लेजाकर फेंक दिया. 

इसे भी पढ़ें – बैंक के बाहर कैश वाहन से 22 लाख की लूट, गार्ड की गोली मारकर हत्या, अखिलेश यादव बोले- यहां कुछ भी सुरक्षित नहीं

रविवार सुबह पास में रहने वाला सबसे बड़ा भाई मंगली घर पहुंचा तो उसे घर से लेकर गंगा तक खून के निशान दिखे. उसने प्रधान द्वारा पुलिस को सूचना दिलवाई. मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर आरोपित छोटे भाई के खिलाफ हत्या व साक्ष्य मिटाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक