हरिश्चंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में एक परिवार खुशियां मना रहा था। लेकिन एक दर्दनाक हादसे ने उनकी खुशियों को गम में बदल दिया। घर वाले एक तरफ अपनी बड़ी बेटी की शादी की तैयारियां कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर सड़क हादसे में मृत छोटी बहन का पोस्टमार्टम हो रहा था। जिस किसी ने इस घटना के बारे में सुना, वह स्तब्ध हो गया। 

खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर लौटते समय 17 साल की सलोनी की मौत

दरअसल, बड़वाह क्षेत्र में मंगलवार को दर्दनाक और हृदय विदारक संयोग सामने आया है। कांकरियाव निवासी 17 साल की सलोनी वर्मा सोमवार शाम परिवार के साथ धरगांव स्थित खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी। परिजन लोडिंग वाहन में सवार थे। जैसे ही वाहन कोगावा के पास पहुंचा, गाड़ी के पीछे लगे डाले की चेन अचानक टूट गई और उस में बैठी सलोनी सड़क पर गिर पड़ी। हादसा इतना भीषण था कि बच्ची को तुरंत बड़वाह सिविल अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खुशियों से भरा परिवार पल भर में मातम के सागर में डूब गया।

बड़ी बहन का लग्न, उधर छोटी बहन का पोस्टमार्टम

मंगलवार सुबह करीब 11 बजे सलोनी का पोस्टमार्टम बड़वाह सिविल अस्पताल में किया जा रहा था। उसी समय कोदलाखेड़ी में उसकी बड़ी बहन शीतल वर्मा का विवाह का शुभ मुहूर्त चल रहा था। परिवारजन शीतल की शादी की तैयारियों में लगे थे, उधर अस्पताल में सलोनी का निरंजन संस्कार चल रहा था। जिस किसी ने भी इस दर्दनाक संयोग के बारे में सुना, उसकी आंखें नम हो उठीं। पूरा कांकरियाव और कोदलाखेड़ी गांव शोक में डूब गया।

परिवार ने दुल्हन को नहीं बताई बहन की मौत की बात 

परिजनों ने बताया कि शीतल को अभी छोटी बहन सलोनी की मौत की जानकारी नहीं दी गई। उसे सिर्फ इतना बताया गया कि उसकी छोटी बहन अस्पताल में उपचार ले रही है। परिवार नहीं चाहता था कि शादी की रस्में रुक जाएँ या बेटी इस सदमे से टूट जाए। सलोनी के मामा संतोष वर्मा ने बताया कि शीतल की शादी की तैयारियां कई दिनों से चल रही थीं। रविवार को गणेश पूजन, हल्दी, पेरावाणी और मंडप जैसे पारंपरिक कार्यक्रम सम्पन्न किए गए थे। मंगलवार सुबह लग्न का शुभ मुहूर्त था, लेकिन किसे मालूम था कि उसी मुहूर्त में घर से एक चिराग हमेशा के लिए बुझ जाएगा।

पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार

पोस्टमार्टम के बाद सलोनी का शव परिजनों को सौंप दिया गया। शव को कांकरियाव ले जाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। परिवार के आंगन में एक तरफ शादी की शहनाई बज रही थी और दूसरी तरफ रोते-बिलखते परिजन सलोनी को विदा कर रहे थे। यह दृश्य किसी को भी झकझोर देने के लिए काफी था।

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की

हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वाहन की चेन टूटने और लापरवाही के कारणों की जांच के लिए मर्ग कायम कर मामला दर्ज किया गया है। यह घटना इस मार्मिक सत्य को सामने लाती है कि “जीवन में खुशी और गम दोनों अनियोजन रूप से साथ आ खड़े होते हैं।” वर्मा परिवार पर जो बीता, उसने पूरे क्षेत्र को भावुक कर दिया है। जो लोग शादी में शामिल होने जा रहे थे, वे सलोनी के अंतिम संस्कार की खबर से द्रवित हो उठे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H