अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक अभिजीत शाह इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। क्योंकि वह मध्य प्रदेश विधानसभा में सबसे कम उम्र के युवा विधायक हैं। अभिजीत शाह कांग्रेस पार्टी से आते हैं। वनांचल के ग्राम रूट बर्रा के किसान मांगीलाल कोरकू के घर में बीते शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी। उसे किस के गृहस्थी का सारा सामान और खेत से काटकर लाई गई फसल जलकर राख हो गई थी। किसान की मदद के लिए टिमरनी विधायक अभिजीत शाह आगे आए और उन्होंने सिराली मंडी के व्यापारियों से फसल के अच्छे दाम देने का आग्रह किया।

विधायक की बात को मानते हुए मंडी व्यापारी पीड़ित किसान के एक ट्राली गेहूं को 2511 रुपए प्रति कुंटल और चना 6 हजार प्रति कुंटल के भाव से खरीदा। जबकि मंडी में गेहूं 2300 से 2400 रुपए प्रति कुंटल के भाव से बिक रहा है। टिमरनी विधायक अभिजीत शाह गरीब आदिवासी किसान के परिवार के साथ ट्रैक्टर चलाकर खुद सिराली कृषि उपज मंडी पहुंचे थे।

MP में डिफेंस इनोवेशन एंड डेवलपमेंट विंग के गठन की तैयारी, AI लैब भी होगी स्थापित

गरीब किसान की मदद का किया आग्रह

मंडी में फसल बेचने आए किसानों को लगा कि विधायक शाह खुद अपनी फसल बेचने आए होंगे। लेकिन बाद में पता चला कि विधायक शाह अपनी नहीं बल्कि अपनी विधानसभा के आदिवासी किसान की आग की घटना से झुलसी फसल को बेचने लाए थे। नीलामी के दौरान खरीदी कर रहे व्यापारियों से विधायक ने आग्रह किया कि गरीब किसान की मदद की जाए।

17 कुंटल चना और तीन ट्रॉली गेहूं की फसल जली

दरअसल , गरीब पीड़ित किसान को 800 से 1100 रुपये प्रति कुंटल के भाव मिलने की उम्मीद थी। पीड़ित किसान मांगीलाल कोरकू ने बताया कि उसके घर में बीते शुक्रवार अचानक आग लग गई थी। जिसमें उसने 10 एकड़ खोट (किराये की जमीन) एवं खुद की 8 एकड़ जमीन में गेहूं और चने की फसल लगाई थी। जिससे उसे चार ट्रॉली गेहूं एवं 20 कुंटल के लगभग चने की फसल पैदा हुई थी। लेकिन आग की वजह से 17 कुंटल चना एवं तीन ट्राली के आसपास गेहूं की फसल जल गई थी । जैसे तैसे पानी से आग पर काबू पाया गया था। जिसमें उसका एक ट्रॉली गेहूं एवं तीन कुंटल के आसपास चना बचा था। आग की लपट की वजह से फसल में कालापन एवं आग बुझाने डाले गए पानी की वजह से नमी आ गई थी। उसने अपनी फसल काटकर व्यापारी को बेचने को दिखाई तो 800 से 1100 कुंटल का ही भाव मिल रहा था । लेकिन विधायक के साथ आने से उसे उम्मीद से भी बढ़कर ज्यादा दाम मिल गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H