दिल्ली. देश में लोग 40 साल की उम्र तक नौकरी खोजते हैं लेकिन फिनलैंड की नई प्रधानमंत्री की उम्र सिर्फ 34 साल है. वे दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बन गई हैं.
महज 34 साल की उम्र में किसी देश का प्रधानमंत्री होना किसी उपलब्धि से कम नहीं है. सना मारिन ने फिनलैंड की नई प्रधानमंत्री बनकर ये रिकार्ड बना दिया है. वह सिर्फ फिनलैंड ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री हैं.
उनकी उम्र सिर्फ 34 साल है. फिनलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री साउली निनीस्तो के पद से इस्तीफा देने के बाद से सना मारिन के प्रधानमंत्री बनने के कयास लगाए जा रहे थे. वह इसके पहले देश की परिवहन और संचार मंत्री भी रह चुकी हैं. मारिन ने कहा कि मैंने अपनी उम्र या लिंग के बारे में कभी नहीं सोचा.