चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। भाजपा समर्थित युवाओं ने चाइना के विरोध में भिलाई के बोरिया मार्केट में चाइना बाजार के बोर्ड में कालिख पोत उसका नाम भारत बाजार किया. राम जन्मोत्सव समिति के संयोजक मनीष पांडे का कहना था कि जिस तरह पूरे विश्व में कोरोना महामारी फैलाकर चाइना अपनी हरकतों को छुपाने के लिए नियंत्रण रेखा पर युद्ध जैसा माहौल बनाकर ध्यान भटकाना चाह रहा है. वहीं भारत और चाइना के नियंत्रण रेखा पर जो शर्मनाक हरकत चीन के द्वारा की गई है, जिससे भारतीय सैनिक शहीद भी हुए है, ऐसे में वक्त आ गया है कि देश के सभी नागरिकों को एकजुट होकर चाइना को आर्थिक नुकसान पहुंचाना चाहिए.

इसके लिए चाइनीज़ सामानों के बहिष्कार का संकल्प लेकर सभी व्यापारियों से बात भी की जा रही है कि वो चाइनीज़ सामान का विक्रय बंद करे व चाइनीज़ एप भी अपने मोबाइल से हटाकर चीन का पूर्णतः बहिष्कार किया जाएगा. अब भारत के बाजार में देश के ही उत्पादों का विक्रय हो, जिससे भारत आत्मनिर्भर की दिशा में आगे बढ़े वहीं चाइना के आर्थिक नुकसान के बाद वह अपनी हरकतों से बाज आए.