नई दिल्ली। चेहरे और बालों की खूबसूरती के लिए एलोवेरा बहुत ही जरूरी है. चेहरे के साथ-साथ यह कई चीजों में फायदेमंद है. एलोवेरा में इतने सारे गुण पाए जाते हैं कि ये महंगे प्रॉडक्ट्स को भी पीछे छोड़ देते हैं. कई बार कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स से होने वाली एलर्जी की वजह से लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में स्किन के लिए महंगे नहीं बल्कि घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल करके नैचुरल तरीके से ग्लो पाया जा सकता है और साथ ही त्वचा के दाग धब्बे भी कम हो जाएंगे। ऐसी ही एक चीज है एलोवेरा.
एलोवेरा और हल्दी में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो चेहरे ही नहीं बल्कि पूरे शरीर की रंगत बदल सकते हैं। हल्दी में एंटी-इन्फ्लामेट्री, एंटी-माइक्रोबॉयल, एंटी ऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं जो स्किन में ग्लो लाने के साथ-साथ दाग-धब्बों, एक्जिमा जैसी समस्याओं से भी निजात दिलाते हैं। एलोवेरा की खास बात ये है कि ये हर तरह की स्किन के लिए बेहतर है। यह स्किन को मॉश्चराइज करने के साथ पिंपल, झाइयां, सनटैन, एक्ने आदि स्किन संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने के साथ चेहरे को जवां बनाता है.
जानें कैसे करें इस्तेमाल
- एक बाउल में 2 चम्मच एलोवेरा पल्प यानी जैल में आधा चम्मच हल्दी पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद इसे त्वचा पर लगा लें। थोड़ी देर हल्के हाथों से मसाज करने के बाद धो लें.
- एलोवेरा का ताजा पत्ता लें और इसे बीच से काट लें। अब एक तरह का स्लाइस लें और इसमें थोड़ी सी हल्दी डाल लें और इसे ऐसे ही बॉडी पर धीरे-धीरे रगड़ लें। कुछ देर लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें.
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल लें और इसमें 1 बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर और आधा चम्मच शहद भी मिलाएं। इन्हें अच्छी तरह मिला लें और फिर इसका इस्तेमाल करें। पेस्ट को अपनी त्वचा के प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक