जियो हमेशा से ही अलग सर्विस देने के लिए जानी जाती है. जब कंपनी ने पहली बार देश में जियो की सर्विस शुरू की थी तो कंपनी ने महीनों तक लोगों को फ्री में इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा दी थी.
ठीक इसी तरीके से अब कंपनी यूजर्स के लिए एक नई सर्विस लेकर आई है, जिसमें आप अगर जियो का सिम खरीदते हैं तो ये सीधे आपके घर पहुंचा दी जाएगी.
जियो की इस सर्विस से आपको गली-मोहल्ले कीटेली कम्युनिकेशन की दुकान पर चक्कर नहीं काटने होंगे. जियो की इस नई सर्विस में आपका सिम आपके घर कूरियर के जरिए पहुंचाया जाएगा. अगर आप भी जियो की नई सिम ऑर्डर करना चाहते हैं, तो यहां हम इसको प्रोसेस करने की जानकारी आपको दे रहे हैं.
Jio की सिम की होम डिलीवरी कराने के लिए तीन स्टेप्स को फॉलो करना होगा
सबसे पहले यूजर्स को https://www.jio.com/en-in/jio-postpaid-prepaid-home-delivery-book-appointment.html पर क्लिक करना होगा.
जैसे ही आप वेबसाइट पर जाते हैं आपको Get Jio Sim का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करने पर अपना नाम और नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आप इस प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं.
इस प्रोसेस को पूरा करते ही आपके नंबर पर OTP आ जाएगा जिसे आपको दर्ज करना है.
अब आपको पोस्टपेड या प्रीपेड सिम चुनना है. अब आपको अपना पता दर्ज करना पड़ेगा. इसके बाद आपका सिम आपके घर पहुंचा दिया जाएगा.
- जेल नहीं जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप: हश मनी केश में मिली बड़ी राहत, सभी मामलों में बिना शर्त हुए रिहा
- फोर्टिफाइड चावल के अवैध भंडारण मामले में बड़ी कार्रवाई, तीन दुकानें सील, 310 क्विंटल चावल से लदा ट्रक जब्त
- Live-in में ‘Love’ का चैप्टर क्लोजः दिलरुबा को लवर ने दी दिल दहला देने वाली मौत, फ्रिज में भरकर बचता रहा कातिल, फिर 9 महीने बाद ऐसे खुली पोल
- ‘वसूली यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी यादव’, नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष को बताया पुरानी ब्रीड, कहा- अब खेला नहीं मेला लगेगा…
- पंजाब : इस दिन अस्पताल जाना पड़ सकता है भारी, जाने क्या है मामला