हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र के नेमावर ब्रिज के नीचे बनी नाली में एक एक्टिवा सवार युवक बुरी तरह जलकर खाक हो गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि नेमावर रोड स्थित ब्रिज के नीचे बनी 2 फीट नाली में एक एक्टिवा सवार युवक को कुछ लोगों ने जलता देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत के बाद राहगीरों की मदद से आग को बुझाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल युवक कौन है इसका पता नहीं चल पाया है। मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरु कर दी है।