मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में युवाओं पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर व एक दलाल पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत एसपी कार्यालय में की है। युवाओं ने यहां आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

पड़ोसियों ने महिला के घर में घुसकर की मारपीट, एसपी ऑफिस पहुंचकर पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

जानकारी के अनुसार बड़ापुरा गांव के रहने वाले गौरव शर्मा, अर्जुन समेत आधा दर्जन युवाओं ने आवेदन में बताया कि पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर व एक दलाल ने उद्यम क्रांति नाम की योजना पर डेढ़ लाख रुपए ऐंठ लिए। योजना के तहत एक साल पहले यह पैसा नकद दिया गया। जिसमें 10 लाख रुपए तक का लोन किया जाना था, लेकिन एक साल से भी ज्यादा समय बाद भी न लोन मिला न ही पैसे वापस आया।

सेंट मेरी स्कूल पहुंचा संस्कृति बचाओ मंच: क्रिसमस को लेकर प्रिंसिपल को दी चेतावनी, कहा- जबरदस्ती न बनाएं बच्चों को सांता क्लॉस

सोमेश सिंह, प्रीतम श्रीवास, अभय सिंह तोमर, नीरज सिंह, श्रीराम कुशवाह आदि युवा बुधवार की शाम को एसपी ऑफिस पहुंचे। जहां संभी ने आवेदन किया। युवाओं ने कहा कि एक साल पहले अंबाह का ओमकार वर्मा व पीएनबी बैंक के मैनेजर ने उनसे डेढ़ लाख रुपए उद्यम क्रांति योजना के तहत लोन कराने के लिए लिए थे। जिसके बाद अभी तक यह लोन नहीं हुआ है। जिसे लेकर अब सभी युवा कार्रवाई मांग की मांग कर रहे है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus