अग्निपथ योजना. केंद्र सरकार की ओर से अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में युवाओं की भर्ती को लेकर बवाल मचा हुआ है. सेना भर्ती का ज्यादातर विरोध बिहार में देखने को मिल रहा है. बिहार के कैमूर जिले में गुरुवार को विरोध की आग ने भयंकर रूप ले लिया. भभुआ रोड रेलवे स्टेशन में बड़ी संख्या में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं ने भभुआ पटना इंटरसिटी ट्रेन में आग लगा दी.

सरकार की अग्निपथ योजना का पूरे बिहार में जबरदस्त विरोध हो रहा है. युवा और छात्र सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. बक्‍सर से लेकर मुंगेर तक और सहरसा से लेकर नवादा तक में हिंसक प्रदर्शन किए जा रहे हैं. वहीं सहरसा में छात्रों ने रेल ट्रैक को ही जाम कर दिया. जिसके चलते सहरसा से चलने वाली सहरसा-नई दिल्ली सुपरफास्ट वैशाली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है.

छोड़े गए आंसू गैस के गोले

इसके अलावा दिल्‍ली-हावड़ा रेल रूट पर पड़ने वाले आरा में भी उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है. यहां भीड़ ने रेलवे स्‍टेशन पहुंचकर तोड़फोड़ की और आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया. प्‍लेटफॉर्म में भी तोड़फोड़ की गई है. घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने सभी को वहां से खदेड़ा. भीड़ को कंट्रोल से बाहर होता देख आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : ‘अग्निपथ’ पर उतरेंगे ‘अग्निवीर’ : युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा का सुनहरा मौका, 46000 अग्निवीरों की भर्ती करेगी केंद्र सरकार