वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. नशा मुक्ति को लेकर बिलासपुर पुलिस निजात नाम से एक अभियान चला रही है, जिसका असर भी देखने को मिल रहा है. इस अभियान के तहत अवैध शराब, गांजा, नशे के इंजेक्शन के अलावा नशे से अन्य अपराधों पर गैर-जमानती मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा अब व्यापक जनजागरुकता कार्यक्रम और नशा छुड़ाने काउंसलिंग भी पुलिस कर रही है.

इस अभियान का मकसद लोगों में खास कर युवाओं में जागरुकता फैलाना है. इसके लिए पूरे शहर में अनेक जगहों, पुलिस थानों, चौक चौराहों, ऑटो के पीछे, होटल, कैफे, सार्वजनिक जगहों पर जागरुकता के बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. यह अभियान फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जागरुकता फैलाई जा रही है.

निजात अभियान को मिल रही सफलता को देखते हुए पुलिस अब शहर के ऐसे इलाके और गांव को आइडेंटिफाई कर रही है. जहां नशे का कारोबार होता है और इन इलाकों में पुलिस प्लानिंग के तहत कार्रवाई करेगी, ताकि नशे से जुड़े कारोबार को खत्म किया जा सके. इस अभियान के चलते शहर में गांजा बेचने वालों की कई दुकानें बंद हुई हैं, वहीं दूसरी ओर मेडिकल नशा, ड्रग्स, अवैध शराब की बिक्री पर भी इसका असर पड़ा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें