भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले के एक गांव में गौ-मांस खाने की घटना सामने आई है। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने गो-मांस खाने वाले युवक की जमकर पिटाई करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना बल्लभगढ़ गांव की है। पुलिस ने बताया कि एक युवक की पिटाई की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची जहां ग्रामीणों की चंगुल से उसे छुड़ाकर हिरासत में लिया गया।
बछड़े का मांस खाता हुआ मिला
ग्रामीणों ने बताया कि गांव का राजेंद्र कुमार पुत्र पूरन कोली मोहल्ले में गाय के एक बछड़े को निशाना बना लाया और उसे मौत के घाट उतार दिया। लोगों ने देखा तो सरपंच प्रतिनिधि दिलीप मीणा सहित ग्रामीणों को बताया। वहीं ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो आरोपी घर पर बछड़े का मांस खाता हुआ मिला। इसे देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आरोपी की बांधकर पिटाई करनी शुरू कर दी। करीब 15 मिनट बाद मौके पर सीओ निहाल सिंह और थानाधिकारी मदनलाल मीणा मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की पिटाई से युवक को बचाया और उसे हिरासत में ले लिया।
राक्षसी प्रवृत्ति का हो गया है युवक
घटना को लेकर पुलिस ने पशु चिकित्सक बुलाकर मौके पर गोवंश के शव का पोस्टमार्टम करवाया और उसका अन्तिम संस्कार करवा दिया। इधर थानाधिकारी मदनलाल मीणा ने बताया कि इस संबंध में गांव बल्लभगढ़ निवासी रघुनाथ पुत्र मनोहरी ने मामला दर्ज करवाया है। इसमें उसने बताया कि उसके चाचा का लड़का राजेन्द्र कुमार (27) पुत्र पूरन काफी दिनों से राक्षसी प्रवृति का हो गया है। उसने एक गाय की बछड़े को काटकर घर में रख लिया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।