गुण्डरदेही। अश्लील मैसेज और बातें कर लड़की को परेशाना करने वाले एक आरोपी की पुलिस ने गिरफ्तारी की है. साइबर सेल की मदद से पुलिस को आरोपी के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद एक टीम मौके पर रवाना किया गया. टीम ने आरोप को गिरफ्तार कर गुण्डरदेही थाना लाया गया.
थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने बताया कि पीड़िता के पिता ने थाने आकर एक अज्ञात मोबाइल नम्बर से उसकी बच्ची को लगातार अश्लील मैसेज भेजने, अश्लील बातें करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की पता तलाश की जा रही थी. साइबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त किया गया, जिससे मोबाइल का लोकेशन मुलमुला जांजगीर चांपा का होना पाया.
पुलिस अधीक्षक बालोद से अनुमति प्राप्त कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रधान आरक्षक खूशबू वर्मा के नेतृत्व में टीम मुलमुला जांजगीर चाम्पा रवाना कर आरोपी घनश्याम कश्यप (19) को गिरफ्तार कर रिमांड में भेज गया है.