टुकेश्वर लोधी, आरंग। आरंग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भिलाई में युवक ने 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहलाफुसला कर शादी करने का प्रलोभन देकर उसे ग्राम रसनी ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है.
मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक तुलसीराम साहू ने बताया कि घटना 2 नवम्बर की है. ग्राम भिलाई के रहने वाले 24 वर्षीय कामेश निर्मलकर ने गांव की ही 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को शादी का प्रलोभन देते हुए बहला-फुसलाकर अपने साथ ग्राम रसनी ले आया, जहां आरोपी ने नाबालिग लड़की का दुष्कर्म किया. लड़की ने जब आरोपी युवक को शादी करने के लिए कहा तो आरोपी वहाँ से भाग गया.
पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद पीड़िता ने परिजनों के साथ आरंग थाना आकर आरोपी कामेश निर्मलकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट दर्ज कराने के महज 6 घंटे बाद ही आरंग पुलिस ने आरोपी कामेश निर्मलकर को धारा 363, 366, 376,पास्को एक्ट 4, 6 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है.