हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट पर 1 किलो 233 ग्राम सोने के साथ युवक गिरफ्तार किया गया है। युवक दुबई से एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट से इंदौर आया था। 65 लाख रुपए ने के बिस्किट सीट के नीचे छुपाकर लाया था। उसने इसी उड़ान से यहां से दिल्ली के लिए सीट बुक की थी। लेकिन खुफिया जानकारी के आधार पर विमान और कस्टम विभाग की जांच में सोना पकड़ा गया। तस्कर को टीम ने पकड़ा इसे राजस्व खुफिया (डीआरआई) की टीम को सौंप दिया गया है। डीआरआई लगातार पूछताछ कर रही है।

BIG BREAKING: साइंस यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति और रजिस्ट्रार का कारनामा, पैसे लेकर 13 छात्रों को किया पास, इस तरह हुआ मामले का खुलासा

पकड़ाया गया युवक राजस्थान के झुंझुनू का रहने वाला है। गिरफ्तार यात्री का नाम दीपचंद है। कस्टम विभाग को यात्री दीपचंद के पास से 1 किलो 233 ग्राम सोने के बिस्किट मिले हैं। जब्त सोने की बाजार की कीमत 64.76 लाख से ज्यादा है। खास बात यह कि यात्री दुबई से जिस सीट पर इंदौर आया था। उसने वहीं सीट इंदौर से दिल्ली जाने के लिए भी बुक कराई थी। दरअसल दुबई से इंदौर आने के बाद एयर इंडिया का यह विमान दिल्ली के लिए रवाना होता है। एक सी सीट बुक कराने पर आरोपी पकड़ में आ गया।

चोरों के पास मिली 119 किलो चांदीः वारदात को अंजाम देने के बाद केमिकल से मिटा देते थे फिंगरप्रिंट, गिरफ्तार आरोपियों पर यूपी-राजस्थान और एमपी में 12 से अधिक मामले दर्ज

जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की उड़ान (AI-904) दुबई से अंतरराष्ट्रीय उड़ान के रूप में हर शनिवार शाम 7.35 बजे इंदौर पहुंचती है। रात नौ बजे डोमेस्टिक फ्लाइट के तौर पर यह इंदौर से दिल्ली के लिए जाती है। इसी फ्लाइट से युवक 65 लाख रुपए का सोना लेकर दुबई से आया था। उसने सोने को सीट के नीचे छुपा दिया था। सोने के बिस्कुट का कुल वजन एक किलो 233 ग्राम है। इंदौर उतरने के बाद यात्रियों के साथ टीम ने उसके सामान और सामान की पूरी जांच की गई। हालांकि जांच में कुछ नहीं मिला था।

किराएदार की दबंगईः चोरी के शक में युवक के प्रायवेट पार्ट में पेट्रोल डालकर पाइप से पिटाई, नेकेड कर बनाया वीडियो, 4 आरोपी गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus