हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी में तलवार लेकर खुलेआम घूम रहा एक युवक गिरफ्तार हुआ है. पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपी अंकित मिश्रा को गिरफ्तार किया है. आरोपी कुशालपुर का रहने वाला है. पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
पुरानी बस्ती टीआई रत्ना सिंह के मुताबिक, कुशालपुर इलाके में अंकित मिश्रा नाम का आरोपी तलवार लेकर लहरा रहा था. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन उस समय वह फरार हो गया. कुछ देर बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी अंकित ने पूछताछ में बताया है कि उसने पुरानी बस्ती इलाके का निगरानी बदमाश गोलू ठाकुर को पुरानी रंजिश के चलते जान से मारने की योजना बनाई थी.