रायपुर। पथरी की शिकायत लेकर उपचार के लिए दाखिल युवक ने राहत नहीं मिलने पर डॉक्टर पर किडनी चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में जांच के लिए एमसीआई टीम के समक्ष दोनों पक्ष उपस्थित थे. पूछताछ के बाद भवन से बाहर निकलते समय युवक ने डॉक्टर से गाली-गलौच करते हुए मारने की कोशिश की. किसी तरह से बचने में कामयाब रहे डॉक्टर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2011 में जुनैद खान का डॉ केआर साव मेमोरियल अस्पताल में यूरेट्रिक स्टोन का ऑपरेशन हुआ था. ऑपरेशन करने वाले डॉ. केके साव ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान पथरी नहीं मिला था, लेकिन किडनी में मिले मवाद को सूखा दिया गया था. इसके बाद युवक ने सिम्स बिलासपुर में अल्ट्रा सोनोग्राफी कराया था, जिसमें बायां किडनी 88.49 mm होना पाया गया था. इसके बाद जुनैद सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती हुआ था, जहां डॉक्टरों ने एक बार फिर से उसके किडनी को सुखाया था, लेकिन किडनी के आंत से चिपके होने के कारण ऑपरेशन नहीं हो पाया था. इसके 7 साल बाद युवक ने नागपुर में एक बार फिर से सोनोग्राफी कराया था, जिसमें किडनी को सिकुड़ा हुआ पाया गया था.
जुनैद खान ने इसके बाद कलेक्टर जनदर्शन में किडनी चोरी करने की शिकायत की थी, जिस पर कलेक्टर ने सीएमओ जांच प्रतिवेदन भेजा था, जिसकी जांच जारी है. इसके साथ ही युवक ने विधायक शैलेश पाण्डेय से शिकायत की, जिस पर विधायक ने स्वास्थ्य संचालनालय को पत्र लिखा था. डॉ. साव ने बताया कि संचालनालय ने 17 नवम्बर को उन्हें बयान देने के लिए बुलाया था, जहां जांच टीम को मैंने सभी रिपोर्ट सौंप दी है. लेकिन बयान देने के बाद बाहर आते वक़्त जुनैदा ने पीछे से उनपर हमला कर दिया और गाली-गलौज करने लगा. किसी तरह से बचकर वे गोलबाजार थाने पहुंचे और जुनैद के खिलाफ अपराध पंजीबध कराया है.
गोलबाजार थाना प्रभारी सुदर्शन सिंह ध्रुव ने बताया कि डॉ केके साव ने युवक जुनैद शेख के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है. धारा 294, 323, 506 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.