अनूप मिश्रा, बहराइच. नानपारा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब फुलवरिया गांव के पास एक व्यक्ति की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान सहबूब अली उर्फ छोटकउ (50 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक दोपहर को करीब 2:45 बजे सूचना मिली कि फुलवरिया निवासी सहबूब अली बाजार से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में किसी ने पीछे से धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया.

हमले में सहबूब अली की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर थाना नानपारा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस की प्रारंभिक जांच में ये सामने आया है कि मृतक वर्ष 2005 में अपने खालाजात भाई इंसान अली की हत्या के मामले में जेल जा चुका था, जिसमें उसे न्यायालय से सजा भी मिली थी.

इसे भी पढ़ें : ‘पुलिस को बताया तो गोली मार दूंगा…’, कसया में दबंगों ने डॉक्टर पर किया जानलेवा हमला, रंगदारी न देने पर की मारपीट और लूटपाट

सजा पूरी करने के बाद कुछ समय पहले ही वो जेल से रिहा हुआ था और अपने गांव में रह रहा था. फिलहाल मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और तहरीर मिलते ही सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.