संजीव तरुण, समस्तीपुर. Youth attempted suicide: समस्तीपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है. हालांकि इसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी ने मेडिकल टीम को बुलाकर उसके उपचार में लग गई, लेकिन युवक की हालत नाजुक देखते हुए उसे सदर अस्पताल भेज दिया.

जहर खाने के बाद काटा हाथ का नस

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दरभंगा जिले निवासी अरुण कुमार शर्मा के पुत्र विपुल कुमार शर्मा पारिवारिक विवाद को लेकर घर से भाग कर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन आया, जहां पर जहर खाने के बाद चाकू से हाथ का नस काट लिया.

इस बात की जानकारी समस्तीपुर के एक पत्रकार को मिली, जिसके बाद उसने मेडिकल टीम और आरपीएफ-जीआरपी को घटना की सूचना दी. सूत्रों की माने तो युवक के बहन की शादी होने वाली है, जिसको लेकर वह तनाव में चल रहा था.

रेलवे अस्पताल ने नहीं मुहैया कराया एंबुलेंस

बता दें कि रेलवे अस्पताल के द्वारा आरपीएफ और जीआरपी को एंबुलेंस मुहैया नहीं कराया गया तो मानवता दिखाते हुए आरपीएफ और जीआरपी के पदाधिकारी के द्वारा टोटो से उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उपचार शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें- ‘मेरी बहनों को काबिल बनाना ताकी कोई उन्हें…’, शादी से पहले लड़के वालों ने रख दी ऐसी डिमांड, सुसाइड नोट लिखकर घर से लापता हुई युवती