हाईकोर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स ने अपना गला काटकर आत्महत्या की. इस घटना को जिसने भी देखा दंग रह गया. इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया.
दरअसल, कर्नाटक हाईकोर्ट परिसर में एक व्यक्ति ने मुख्य न्यायाधीश निलय विपिनचंद्र अंजारिया के सामने चाकू से अपना गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिससे वहां अफरा तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक मैसुर का रहने वाला युवक श्रीनिवास बुधवार को हाईकोर्ट पहुंचा. श्रीनिवास ने अदालत के रूम नंबर 1 के प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मियों को एक फाइल दी. इस दौरान मुख्य न्यायाधीश अंजारिया भी उपस्थित थे. फाइल देने के बाद वह अंदर घुसा और मुख्य न्यायाधीश के सामने ही चाकू निकालकर अपना गला काटकर आत्महत्या की कोशिश की.
बताया जा रहा है कि इस हरकत के बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवक को तुरंत बॉरिंग अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल युवक के आत्महत्या की कोशिश करने के पीछे क्या कारण है इसका पता नहीं चल सका है.
इधर इस मामले को लेकर मुख्य न्यायाधीश ने सुरक्षा अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि अदालत के अंदर एक व्यक्ति चाकू लेकर कैसे आ गया? उन्होंने ये भी कहा कि बिना कोर्ट की अनुमति या आदेश के कोई भी डॉक्यूमेंट प्राप्त नहीं करना चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक